UP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 13 की मौत; 27 घायल

By: Pinki Thu, 07 Oct 2021 09:39:46

UP के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 13 की मौत; 27 घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के समीप आउटर रिंग रोड पर एक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस और ट्रक आमने-सामने टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में करीब दो दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 27 घायल हैं। इसमें कई गंभीर हैं। बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। इसमें 60-70 यात्री थे। ऐसे में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में बालू लदी थी। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

up news,barabanki news,barabanki road accident barabanki outer ring road,bus and truck collision in barabanki,several dead in barabanki accident,accident news ,उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें हिंदी में

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में बालू लदी थी। मौके पर जेसीबी बुलाई गई। इसके बाद बस और ट्रक को अलग-अलग किया जा सका। कई शव और यात्री बुरी तरह से फंस गए थे। कटर से गाड़ियों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया है।

up news,barabanki news,barabanki road accident barabanki outer ring road,bus and truck collision in barabanki,several dead in barabanki accident,accident news ,उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें हिंदी में

बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने में ट्रक और बस की टक्कर हुई है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश भी दिया है। घायलों को 50-50 हजार मुआवजा का ऐलान किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com